लक्सर (हरिद्वार ) भारतीय किसान संघ गन्ने का मूल्य बनाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है, उत्तराखंड सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने के कारण, 20 दिसंबर 2023 से आज 31 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा, और भारतीय किसान संघ ने शुक्रवार को सहकारी गन्ना विकास समिति के कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया ,
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य₹20 बढ़कर और ₹25 बढ़कर 370 और 375 रुपए कल 18 जनवरी 2024 को घोषित किये जाने का स्वागत किया है,
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड प्रांत के संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिंह राणा ने बताया कि उत्तराखंड सरकार अभी गन्ना मूल्य घोषित नहीं कर पाई हैं , 20 दिसंबर 2023 से आज 31 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जा है जो सहकारी गन्ना विकास समिति लक्सर के प्रांगण में चल रहा है ,आज भारतीय किसान संघ ने सहकारी गन्ना विकास समिति के कार्यालय में तालाबंदी की और किसी प्रकार का काम काज नहीं होने दिया, जिला अध्यक्ष राज सिंह वर्मा के नेतृत्व में प्रदेश कोषाध्यक्ष कुशल पाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सतपाल राणा और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा की उपस्थिति में जिला उपाध्यक्ष डॉ आजाद सिंह विकासखंड अध्यक्ष गोरख सिंह पूर्व जिला मंत्री राजपाल सिंह चौधरी शोभाराम कालूराम पुंडीर चौधरी बृजपाल सिंह रमेश सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए, गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग की,
प्रांतीय संगठन मंत्री सुकर्मपाल सिंह राणा ने बताया कि क्योंकि पहले सरकार उत्तर प्रदेश के गन्ना मूल्य घोषित होने का बहाना ले रही थी ,लेकिन उत्तर प्रदेश द्वारा गन्ना मुल्य घोषित होने के 24 घंटे बाद भी उत्तराखंड सरकार नहीं कर पा रही है तो भारतीय किसान संघ ने उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया है और जब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ,
उन्होंने कहा कि हालांकि उत्तर प्रदेश में₹20 बढ़ाये है क्योंकि वहां पर नहर का पानी किसानों को निशुल्क मिल रहा है और बिजली भी किसान के नलकूप के लिए निशुल्क है ,जबकि उत्तराखंड में किसानों को बिजली का बिल हर महीने जमा करना पड़ रहा है और नहर की आपसी भी किसान को जमा करनी पड़ रही है,
श्री राणा ने कहा कि भारतीय किसान संघ उत्तराखंड सरकार से जिस मूल्य पर क्रेशर वाले गन्ना खरीद रहे हैं वह ही मूल्य अर्थात बाजार का मूल्य घोषित किया जाए, क्रेशर वाले गन्ना मूल्य 425 से 450 के बीच में खरीद रहे हैं, यही सरकार गन्ना मूल्य घोषित कर दे तो किसानों का अतिवृष्टि और बाढ से नष्ट फसल के दर्द को किसान भूल जाएगा ,यही उत्तराखंड सरकार से अपेक्षा की जा रही है,