पौड़ी पुलिस ने ग्राम सुमाड़ी के ग्रामवासियों के साथ लगाई जागरूकता की चौपाल, महिलाओं/बच्चों से संबंधित अपराधों व साइबर अपराधों के विषय में दी जानकारी,“साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन मे पौड़ी पुलिस द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को लगातार किया जा रहा जागरुक पौड़ी के आदेशानुसार “साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर जनपद की थाना श्रीनगर एवं महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा ग्राम-सुमाड़ी में चौपाल लगाकर बच्चों, महिलाओं, ग्रामीणों को महिला सम्बन्धी अपराधों व उनके Legal Rights के बारे में जानकारी, गुड टच बेड टच, सोशल मीडिया के (फेसबुक, Instagram, Twitter आदि) से सम्बन्धित अपराधों से बचाव, नशे के दुष्प्रभावों, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930 और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।