जखोली के मखेत,लामर,इन्द्रनगर,जखोली, कपणियां,बरसिर, मयाली सहित आस पास के कई गांवों में बंदरों के आंतक के बाद अब पागल लंगूर का खूब आतंक जारी
-प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। विकासखण्ड जखोली के मखेत,लामर,इन्द्रनगर,जखोली, कपणियां,बरसिर, मयाली सहित आस पास के कई गांवों में बंदरों के आंतक के बाद अब पागल लंगूर का खूब आतंक जारी है। लंगूर इन गांवों में आजकल किसी न किसी बच्चे पर रोजाना जानलेवा हमला कर रहा है। जिससे अभी तक पागल लंगूर दो बच्चों पर जानलेवा हमला कर घायल कर चुका हैं। वहीं गांव के पूर्व सैंनिक व राज्य आन्दोंलनकारी हयात सिंह राणा ने बताया है कि इस पागल लंगूर के आतंक से बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं उस पागल लंगूर की वजह से छोटे बच्चों का स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पागल लंगूर व अत्यधिक बंदरों की डर से महिलाओं का अपने खेतों में जाना भी मुश्किल हो चुका है। पागल लंगूर रोजाना बच्चों पर जानलेवा हमला कर खेतों की तरह महिलाओं पर भी हमला कर दे रहा है। जिससे गांव के लोग पागल लंगूर को देखकर बच्चे व बुजुर्ग महिला पुरूष अपने घरों के अंदर छुपने जा रहे हैं। क्षेत्रीय वासियों ने वन विभाग एवं प्रशासन से इस पागल लंगूर सहित बंदरों को पकड़ने की मांग की है।