क्षेत्रीय विकास एवं मेला समिति बसुकेदार के तत्वाधान में तीन दिवसीय मकरायणी मेले शुभारंभ

*प्रदीप कुमार

ऊखीमठ/श्रीनगर गढ़वाल। क्षेत्रीय विकास एवं मेला समिति बसुकेदार के तत्वावधान में तीन दिवसीय मकरायणी मेले का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया है। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि मकरायणी मेले के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ के नौनिहालों व विभिन्न गांवों के महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर आनन्द उठाया। मकरायणी मेले के आयोजन से बसुकेदार क्षेत्र में रौनक लौटने लगी है तथा क्षेत्र का वातावरण संगीतमय बना हुआ है। तीन दिवसीय मकरायणी मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि बसुकेदार क्षेत्र की महिमा का वर्णन पुराणों में मिलता है इसलिए बसुकेदार क्षेत्र की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि मकरायणी पर्व से प्रकृति में नव ऊर्जा का संचार होने लगता है इसलिए प्रति वर्ष मकरायणी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। राज्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में तीन दिवसीय मकरायणी मेले को भव्य रूप देने के लिए सामूहिक पहल की जायेगी। विशिष्ट अतिथि प्रधान आशा देवी भण्डारी ने कहा कि इस प्रकार के मेलों के आयोजन से हमारी संस्कृति जीवित रहती है तथा उभरते हुए कलाकारों को उचित मंच मिलता है। मकरायणी मेला समिति अध्यक्ष देवेन्द्र पडियार ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनमानस के अपार सहयोग से प्रति मकरायणी मेले का भव्य आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान पुष्पा देवी चमोला ने कहा कि मकरायणी पर्व ऋतु परिवर्तन का द्योतक है इसलिए मकरायणी पर्व हर्षोंउल्लास से मनाया जाता है। सुदर्शन भण्डारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बसुकेदार क्षेत्र के आध्यात्मिक, धार्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक महत्ता की विस्तृत जानकारी जनमानस को दी। मकरायणी मेले के शुभारंभ अवसर पर कन्या जूनियर हाई स्कूल, महिला मंगल दल जौला बडेथ, जीआईसी, महिला मंगल दल कौशलपुर व प्राथमिक विद्यालय कौशलपुर सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं व महिला मंगल दलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही जबकि विभिन्न सरकारों विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों व काश्तकारों को दी जा रही है। इस मौके पर राज्यमंत्री के निजी सचिव जगदीश प्रसाद मैठाणी, अगस्तमुनि भाजपा ग्रामीण मण्डल महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, भाजयुमो जिला मंत्री कर्मा नौटियाल, मेला समिति उपाध्यक्ष पुष्कर दत्त गौड़,कोषाध्यक्ष भगवती प्रसाद भटट्, सचिव शिव चरण भण्डारी, अमित चमोला, मातवर सिंह बिष्ट, मुकुल मैठाणी, लखपत भण्डारी, पृथ्वी सिंह नेगी, वासुदेव चमोला, निवास चमोला, मनमोहन भटट्, मनमोहन भण्डारी,महावीर भण्डारी, सोबती पंवार,मोहन भण्डारी, पुष्पा रौथाण सहित मेला समिति पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।