पीएम किसान निधि कैम्प में 121 किसानों का हुआ समाधान

* प्रदीप कुमार

देवप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विकासखंड के भल्ले गांव बाजार में आयोजित पीएम किसान सम्मान निधि योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।
शिविर संयोजक भल्ले गांव की क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भट्ट ने बताया कि काफी समय से क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत थी कि कई समय से उन्हे पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नही मिल रहा है। जिसे देखते हुए जिला कृषि विभाग के माध्यम से भल्ले गांव में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में त्युना, जाबर, हिंसरीयाखाल, बुडकोट, उनाना, बोंगा रामपुर, भटगांव, ललथ पाटों, त्युडी, दंदेली, सिरनी गांव, मूल्या गांव, पलेठी आदि गांव से किसानों ने इस शिविर में भाग लिया।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने बताया कि शिविर में 22 नए आवेदन प्राप्त हुए और 99 रुकी हुई किसान निधि की समस्या का निपटारा किया गया।
शिविर में देवप्रयाग और कीर्तिनगर के सहायक कृषि अधिकारी, डाटा ऑपरेटर और क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक मौजूद रहे।