* प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। नगर निगम श्रीनगर में स्वागत बोर्ड पर वेल्कम welcome to Srinagar Display Board का लोकार्पण कार्यक्रम का उद्घाटन सूबे के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, सहकारिता, उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी, शिक्षा संस्कृत शिक्षा द्वारा किया गया।
उक्त Display Board में welcome to Srinagar के अतिरिक्त श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के पैराणिक मंदिरों को भी स्थान दिया गया है, जो रात्रि के समय बिजली से जगमगाएगा।
इस स्वागत दीवार पर श्रीनगर में स्थापित मुख्यमंत्री का उल्लेख किया गया है जिससे श्रीनगर आगमन पर देश-विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं को श्रीनगर की पवित्रता के बारे में जानकारी मिल सके। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, महामंत्री,गिरीश पैन्यूली,जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल के अलावा कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कैबिनेट मंत्री द्वारा विभिन्न कीर्तन मंडलियों को बैकुंठ चतुर्दशी मेला 2023 से संबंधित उपहार भी वितरित किए गए।
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त रवि राज बंगारी ,शशि पवार,राम प्रकाश जायसवाल, अवर अभियंता पूजा नेगी, शिव मोहन रावत, आनंद भंडारी, सनी शर्मा, रविंद्र नेगी, बिपिन रावत, हिम्मत सिंह, प्रवीण, लक्ष्मण, अमरजीत आदि उपस्थित रहे।
उक्त कार्यक्रम में विजयलक्ष्मी देवी,सीमा भंडारी को नगर की महिला प्रतिभागियों के साथ क्षेत्र में विशेष सहयोग बनाए जाने एवं मेले में स्थानीय महिलाओं को प्रोत्साहित करने का कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्मानित किया गया तथा मंत्री द्वारा सभी शहर वासियों से अनुरोध किया गया कि उक्त स्थान पर एक सेल्फी जरूर लें।