देवलगढ़ क्षेत्रीय सामाजिक सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वाधान में जलेबी पाओ दो दिवसीय रस्साकशी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ‌

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ के खेल मैदान में देवलगढ़ क्षेत्रिय सामाजिक सांस्कृतिक विकास समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय रस्साकशी प्रतियोगिता/जलेबी मेले का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि खिर्सू प्रधान संगठन के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अश्वनी रावत खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू,प्रमोद उनियाल ग्रामसभा प्रधान बुघाणी, गणमान्य व्यक्तियों में क्षेत्र पंचायत सदस्य भटौली मंजू देवी, भाजपा खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल, प्रधानाचार्य अवधेश मणिलाल राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़, पूर्व प्रधान रणवीर लाल भैसकोट, पूर्व प्रधान सीता देवी, विशेष सहयोगी उमा खत्री ग्राम गेरू की गरिमामय उपस्थिति में विधिवत प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
सभी अतिथियों ने कॉलेज के भूतपूर्व अध्यापक स्वर्गीय खत्री की फोटो पर पुष्पांजलि माल्यार्पण करते हुए स्मरण किया। समिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल ने स्वर्गीय एच.एस.खत्री के जीवन कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें आदर्श एवं कर्मठ अध्यापक बताया। इस अवसर पर रस्साकशी प्रतियोगिता में पहाड़ी बाज यंत्रों ढोल-दमाऊ की मधुर ध्वनि से उद्घाटन फीता काटने के साथ ही मुख्य अतिथि का आयोजक मंडल व क्षेत्रवासियों ने फूलमालाओं व बुक्का देकर तथा मुख्य अतिथि को बैज अलंकरण के साथ शौल ओड़कर स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी खिर्सू एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ ने समिति की सराहना की। समिति के अध्यक्ष कुंजिका प्रसाद उनियाल ने मां भगवती राजराजेश्वरी की चुन्नी से अतिथियों का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि देवलगढ़ क्षेत्रीय विकास समिति के द्वारा रस्साकशी प्रतियोगिता में मुझे अतिथि के रूप में बुलाया इसके लिए मैं समिति का बहुत-बहुत धन्यवाद अभार व्यक्त करता हूं साथ ही उन्होंने कहा कि खेल भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन होने चाहिए सभी के द्वारा बच्चों को खेलों में बढ़ावा देने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करती रहती है देवलगढ़ में रस्साकसी प्रतियोगिता होती रहती है मैं आयोजक मंडल का तहसील से धन्यवाद अदा करता हूं साथ ही हमारे गुरु राजराजेश्वरी के मुख्य पंडित कुंजिका प्रसाद उनियाल के सहयोग मेहनत रंग लाई है उन्होंने डॉक्टर धन सिंह रावत एवं सरकार से बार-बार पत्र व्यवहार करते हुए देवलगढ़ मंदिर समूह को पर्यटन सर्किट में जोड़ा गया खिर्सू प्रधान संगठन मंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त करता है। मुख्य अतिथि रहे अपने भाषण में कहा इस देवलगढ़ राजकीय इंटर कॉलेज मै 6-12 तक विद्यार्थी रहा हूं और मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जिस इंटर कॉलेज से मैं पड़ा हूं आज उस इंटर कॉलेज के खेल ग्राउंड में मुख्य अतिथि बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।रस्साकशी/जलेबी प्रतियोगिता में देवलगढ़ की टीम ने टैक्सी यूनियन की टीम को तथा महिला वर्ग में मंदोली की टीम ने देवलगढ़ की टीम को हराकर अगले चरण में प्रवेश किया
कार्यक्रम के समापन पर सूचना एवं लोक जनसंपर्क विभाग पौड़ी के द्वारा परम पर्वतीय रंगमंच एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा दीपक कुमार ,विजय प्रताप, अनामिका पुरोहित,प्रिती नेगी सांस्कृतिक कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक शिक्षा स्वास्थ्य शिक्षा और सूचना क्रांति के साथ ही मां भगवती गौरा का भजन, पहाड़ी नारियों के सम्मान में बेटी स्वारी पहाड़ो की व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे जिसमें महासचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश फौजी, गबर सिंह भण्डारी, भूपेंद्र सिंह पंवार, ताजबर कुमार, टिंकू कुमार, पूर्व प्रधान कुलदीप चौहान पूर्व प्रधान, रणवीर लाल आदि लोगों में सुनिल पुरी,रविन्द्र पुरी का विशेष सहयोग रहा।