पंच पीपल से स्वीत तक मरीन ड्राइव के बन जाने से श्रीनगर क्षेत्र वासियों को ही नहीं चार धाम यात्रियों को भी मिलेंगी बहुत सारी सुविधाएं – डॉ.धन सिंह रावत

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। पंच पीपल से स्वीत तक मरीन ड्राइव की सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर श्रीनगर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर, जताया डॉ.धन सिंह रावत एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार। उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उनको श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं और चार धाम यात्रियों को मिलने वाली असुविधाओं के संबंध में अवगत कराया जिसमें नितिन गडकरी के द्वारा पंच पीपल से स्वीत तक एलिवेटेड रोड (मरीन ड्राइव) बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत एनएच–7 की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया जिसमें मुख्य रूप से आए दिन होने वाले हादसों चार धाम यात्रियों को होने वाली असुविधाओं के संबंध में अवगत कराया और श्रीनगर नगर निगम को मरीन ड्राइव एलिवेटेड रोड की जरूर होना बताया गया जिसमें केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र को हर दृष्टिकोण से समझते हुए पंच पीपल से स्वीत तक एलीवेटेड रोड (मरीन ड्राइव) बनाने की सैद्धांति स्वीकृति दी है जिसकी लागत लगभग 800 करोड़ के आसपास की रहेगी । डॉ.धन सिंह रावत का मानना है कि श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र में पंच पीपल से स्वीत तक एलीवेटेड़ रोड मरीन ड्राइव के बन जाने से जहां नगर निगम क्षेत्र के एन.एच-7 को जाम से निजात मिलेगी वहीं चार धाम यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी और पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा होगा । ‌डॉ.धन सिंह रावत के साथ इस अवसर पर दिल्ली में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे । पंच पीपल स्वीत तक एलीवेटेड़ रोड मरीन ड्राइव हेतु सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार जताने वालों में पूर्व दायित्व धारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल , पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल, बद्री केदार मंदिर समिति सदस्य राकेश ध्यानी, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंन्द्र धिरवांण ,जिला महामंत्री गिरीश पैन्यूली, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत, लखपत भंडारी ,वरिष्ठ भाजपाई अनीता बुढ़ाकोटी, शशि जुयाल, प्रमिला भंडारी ,नगमा तौफिक, उषा कंडारी, मीना असवाल ,जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ,व्यापार सभा जिला अध्यक्ष बासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल ,जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती ,मंडल महामंत्री संजय गुप्ता ,खिर्सू ब्लाक प्रधान संगठन के अध्यक्ष बृजमोहन बहुगुणा,सौरभ पांडे आदि लोग हैं।