प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय इंटर कॉलेज देवलगढ़ में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण संपन्न हुआ।
सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय जलेथा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलगढ़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भटोली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गहड़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भैसकोट, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दत्ताखेल के एस.एम.सी. के अध्यक्ष,सचिव और सदस्यों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी समग्र शिक्षा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बाल वाटिका और सामुदायिक सहभागिता में चर्चा परिचर्चा की गयी।
प्रशिक्षण से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गयी। नोडल अधिकारी अवधेश मणि लाल ने प्रशिक्षण का समापन करते हुए कहा कि प्रशिक्षण का जीवन में बहुत महत्व है इसे एक दूसरे की प्रतिभा की जानकारी के साथ-साथ ऊर्जा का संचार पैदा होता है। समग्र शिक्षा अभियान का अर्थ उद्देश्य विशेषताएं लक्ष्य महत्व पर विशेष रूप से चर्चा पर परिचर्चा की गई। प्रशिक्षण में सभी सदस्यों द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त किए गए विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विकास समिति के तत्वाधान में ही बच्चों का सर्वागीण विकास किया जा सकता है। प्रशिक्षण के एम.टी. कैलाश धारकोटी, रश्मि लिंगवाल द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित हिंदुओं पर चर्चा कर एस.एम.सी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
सी.आर.सी. विपिन गौतम,नोडल अधिकारी अवधेश मणि लाल द्वारा समग्र शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
प्रशिक्षण में मधु रेखा नौडियाल, शांति,भट्ट निर्मला रतूड़ी,शैलेंद्र न्याल, लक्ष्मी चंद,विजय सिंह भंडारी, उत्तम सिंह, सुमन देवी,आशा देवी, सरिता देवी, रेशमा देवी, विनीता देवी आदि समस्त सदस्यों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण का समापन नोडल अधिकारी द्वारा किया गया।