*व्यक्तित्व के धनी थे मोहन सिंह रावत–गांववासी डॉ.धन सिंह रावत

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। सरल स्वभाव,कर्मठ एवं व्यक्तित्व के धनी पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी की मृत्यु के बाद पौड़ी जिला ही नहीं समस्त उत्तराखंड शोकाकुल है उनके चले जाने से भारतीय जनता पार्टी सहित ही नही समाज के हर व्यक्ति को नुकसान हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोहन सिंह रावत गांववासी को उनके जीवन शैली के कारण हमेशा याद रखा जाएगा।

गांववासी का आज अंतिम संस्कार विधि विधान के साथ हरिद्वार में हुआ। श्रीनगर विधानसभा के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि मोहन सिंह रावत गांववासी व्यक्तित्व के धनी के साथ-साथ सरल और कर्मठ व्यक्ति थे जिस बात को ठान लेते थे उसको करके ही रहते थे और हर कार्य को वह सरलता से पूर्ण करते थे। अंतिम संस्कार में मौजूद गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल ने बताया कि मोहन सिंह रावत गांववासी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही सैकड़ो लोग उनके अंतिम संस्कार में हरिद्वार पहुंचे थे, उनकी मृत्यु के बाद कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। ‌‌ शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, पूर्ण दायित्व धारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, भारतीय जनता पार्टी पौड़ी जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, मातवर रावत ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, भाजपा जिला पौड़ी महामंत्री शशि रतूड़ी ,जिला उपाध्यक्ष कमल रावत, पौड़ी मंडल अध्यक्ष क्रांति किशोर नेगी, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवांण,खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल आदि हैं।