प्रदीप कुमार
जखोली/श्रीनगर गढ़वाल। क्षेत्र पंचायत जखोली की त्रैमासिक बैठक ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल की अध्यक्षता में नवनिर्मित ब्लाक सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों की सड़क, शिक्षा,पेयजल, स्वास्थ्य, बिजली आदि के मुद्दे छाए रहे। बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने नवनिर्मित ब्लाक सभागार में आयोजित प्रथम बैठक का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए तहसील जखोली में एसडीएम की तैनाती सहित महाविद्यालय में रिक्त पदों व तहसील में रजिस्ट्रार का पद भरने की मांग सदन के माध्यम से शासन को भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र पंचायत की बैठक में जनप्रतिनिधियों की ओर से जो भी शिकायत दर्ज करायी गयी हैं, उनका समय पर निराकरण करना सुनिश्चित करें व की गई कार्यवाही से जनप्रतिनिधियों सहित सदन को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। प्रमुख थपलियाल ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सम्बन्धित विभाग अगली बैठक होने से पूर्व प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को हिदायत दी है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज की जाती हैं,उन पर सभी अधिकारी गम्भीरता से कार्यवाही करते हुए उसका शीघ्रता से निस्तारण करें। इस दौरान उपस्थित क्षेपंस एवं प्रधानों ने विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने,जर्जर भवनों की मरम्मत करने,सड़कों की मरम्मत करने,स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित विभिन्न समस्याओं को सदन में रखा है। दबैठक में ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डवथली में कक्षा कक्षों का निर्माण, लस्तर बांया सिंचाई नहर आदि मूद्दे रखें। सदन में सदस्यों ने बीपीएल श्रेणी में 4000 से बढ़ाकर 10000 रुपए आय सीमा करने का प्रस्ताव सदन में पारित किया। इस अवसर पर 108 ग्राम प्रधानों ने ब्लाक परिसर मैदान पर टाइल्स लगाने का प्रस्ताव सदन में पारित किया है। बैठक में जखोली चौंरा मोटर मार्ग पर स्कबर, ममणी उरोली मार्ग पर नाली निर्माण,मुसाढुंग मार्ग कटान का प्रतिकर,रणधार बासुदेव मोटर मार्ग निर्माण, मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग चौड़ीकरण की मांग की गयी।
बैठक में पीडी विमल कुमार, बीडीओ नरेन्द्र कोहली,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेंद्र भण्डारी, ब्लाक अध्यक्ष कपिल पंवार, ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार,कनिष्ठ प्रमुख कविंद्र सिंधवाल, प्रधान धूम सिंह राणा,क्षेपंस पुनीता सेमवाल, प्रदीप रावत, शशि नौटियाल, मनीष पंवार, बलिराम पंवार,जस्सी देवी, प्रधान विजेन्द्र भण्डारी,कल्याण सिंह, प्रदीप राणा, सरवीर मेंगवाल सुन्दरी देवी, नवीन सिंह सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों के साथ ही जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।