प्रदीप कुमार
कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। जनपद टिहरी कीर्तिनगर ब्लॉक के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चोपड़िया और मलेथा के ग्रामीण सिंचाई के लिये परेशान है, जिसका कारण यहां के सिंचाई विभाग की लापरवाही है , चोपड़िया और मलेथा को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने वाली गूल जगह जगह पर क्षतिग्रस्त है, साथ ही माधो सिंह भण्डारी द्वारा निर्मित सुरंग से पहले ग्राम चोपड़िया को पानी पहुंचाने वाली सिंचाई नहर भी जगह जगह पर टूटी है जिस कारण यहां की खेती की सिंचाई प्रभावित है। यहां के ग्रामीण नहर की मरम्मत के लिये बार-बार विभाग के चक्कर लगा रहे हैं परन्तु उनकी कोई सुनवाई नही हो रही है। ग्रामीणों द्वारा सीएम हैल्प लाईन पर भी शिकायत की गयी है परन्तु उस शिकायत का निराकरण करने को भी अधिकारी तैयार नही हैं। ग्रामीण संदीप रावत कहते हैं कि ग्राम चोपड़िया और मलेथा दोनो ही गांवो की नहरों की स्थिति बहुत ही खराब है। चोपड़िया गांव में जुयालगढ़, लक्ष्मोली, मलेथा के ग्रामीणों की भी खेती है और सभी बिना सिंचाई के परेशान हैं। कई बार ग्रामीण स्वयं के संसाधनों से भी नहर को कई बार ठीक करवा चुके हैं परन्तु अब नहर इतनी अधिक क्षतिग्रस्त है कि बिना विभागीय सहयोग के इसे ठीक नही किया जा सकता है। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग से शीघ्र उक्त नहर को ठीक करने का अनुरोध किया है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि विभाग जल्द ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नही करता है उग्र आंदोलन किया जायेगा।