बार एसोसिएशन श्रीनगर ने बैकुंठ चतुर्दशी मेले के सफल आयोजन के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया*

*बार एसोसिएशन श्रीनगर ने बैकुंठ चतुर्दशी मेले के सफल आयोजन के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया दैनिक विराट न्यूज चैनल प्रदीप कुमार श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर बार एसोसिएशन एक अति आवश्यक बैठक में बार कौंसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी एवं बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी मैं श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मेले की सफल संचालन व भव्य आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।
बार एसोसिएशन श्रीनगर ने जिलाधिकारी पौड़ी डॉ.आशीष चौहान, नगर आयुक्त/उप जिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे को बैकुंठ चतुर्दशी मेले की सफल संचालन करने पर खुशी व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई के साथ ही उनका आभार व्यक्त किया।
संरक्षक अनूप श्री पांथरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा श्रीनगर में बैकुंठ चतुर्दशी मिले का जो भव्य आयोजन किया वह ऐतिहासिक एवं यादगार रहेगा उनके द्वारा जो मेले के समापन पर गोलापार्क के सौंदर्यीकरण एवं श्रीनगर में लेक महोत्सव करने की घोषणा की गई।
उसके लिए श्रीनगर बार एसोसिएशन उनका हार्दिक आभार प्रकट करती है।
उन्होंने आगे कहा कि यह पूरे श्रीनगर शहर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।
बार एसोसिएशन श्रीनगर ने मेले के समापन पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर डॉ.बी.पी.नैथानी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सी.एम.एस.रावत, श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, पेशकार नरेंद्र सिंह बिष्ट, तहसीलदार हरिश चन्द्र जोशी, नायब तहसीलदार बसुलाल टम्टा, राजस्व उप निरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा, बार एसोसिएशन उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण, महामंत्री संजय गुप्ता एवं समस्त पत्रकार बंधुओ को सम्मानित करने पर हार्दिक खुशी व्यक्त की है।
आभार एवं खुशी व्यक्त करने वालों में अधिवक्ताओं के संरक्षण अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, पूर्व अध्यक्ष दीपक भंडारी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, पूर्व उपाध्यक्ष विवेक जोशी, पूर्व सचिव विकास पन्त, एडवोकेट प्रदीप मैठाणी, सुबोध भट्ट, देवी प्रसाद खरे, बलवीर सिंह रौतेला, सुरेंद्र सिंह रौथाण, ओम प्रकाश मैठाणी आदि लोग शामिल थे।