प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में आज बैकुंठ चतुर्दशी मेले के अवसर पर श्रीयंत्र टापू में पहली बार राफ्टिंग वॉटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया गया। श्रीयंत्र टापू के पास कैबिनेट मन्त्री डॉ.धन सिंह रावत के द्वारा राफ्टिंग वाटर स्पोर्ट्स का भव्य उद्घाटन किया गया जिसका संचालन वडी हाईकरस फर्म द्वारा किया जाऐगा। शुभारंभ में राकेश सजवाण एव॔ राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मन्त्री एव॔ पदाधिकारियों का हार्दिक अभिनन्दन एव॔ धन्यवाद प्रशस्त किया गया। दूसरी तरफ श्रीनगर के बूथ नंबर-109 टमटा मोहल्ला मे आज डॉ.धन सिंह रावत ने सम्मानित कार्यकर्ताओं व वार्ड की सभी लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 107 वें एपिसोड मन की बात सुनी।
पंडित दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थ स्थान योजना के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री ने श्री जागेश्वर धाम यात्रा को श्रीनगर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ.धन सिंह रावत ने जागेश्वर धाम जाने वाले सभी देवतुल्य यात्रियों की मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत, उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा, पर्यटन अधिकारी पौड़ी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र घिरवांण, बैकुंठ चतुर्दशी मेला के मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,लखपत सिंह भंडारी, जितेंद्र रावत, विभोर बहुगुणा, पंकज सती, अनिल भंडारी, दिनेश रूडोला, सौरभ पांडे,नरी लाल, देवेंद्र भट्ट, नगमा तौफीक, रामेश्वरी देवी, रामलाल, निशा देवी, शकुंतला देवी, सर्वेश्वरी देवी, सुशीला देवी आदि लोग मौजूद रहे।