प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। एलटी कला वर्ग शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण न होने पर अभ्यार्थियों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। इस संदर्भ में एलटी कला शिक्षक भर्ती पत्राक अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को भेजे ज्ञापन लटी कला शिक्षक भर्ती की योग्य अभयार्थी प्रिया जोशी, अमित भंडारी, रवीना शर्मा, तनुजा, रेखा, किरन, आरती, राजीव, अशोक डिमरी आदि ने कहा कि 13 अक्टूबर 2020 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) के ओर से एलटी कला शिक्षक के लिए 252 पदों के साथ अन्य विषयों के 1431 पदों के लिए आवेदन मांगे गये थे। जिसमें कला विषय के लिए एलटी ग्रेड के लिए बीएड़ अनिवार्य किया गया था, लेकिन सरकार ने 25 फरवरी 2021 को नियमावली में बिना एनसीईटीई के मानक की नियमावली लागू की गई। जिसमें बीएड़ की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई। जिसके चलते विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन किये गये 25 हजार परीक्षार्थियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। कहा कि 8 अगस्त 2021 को एलटी कला के साथ 13 विषयों की 1431 पदों के लिए परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई। और दिसम्बर 2022 में कला विषय को छोडकर 12 विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। साथ ही अप्रैल 2023 में चयनीत अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गये। लेकिन सरकार ने एलटी कला शिक्षक के योग्य अभ्यार्थियों के साथ छल किया है। परीक्षा परिणाम ने होने से अभ्यार्थी मानसिक रूप से परेशान हो रहें है।