हिंडोलाखाल ब्लॉक के श्रीकोट माल्डा में स्वीकृत एनसीसी अकादमी को अनियंत्रित शिफ्ट किए जाने को लेकर पूर्व मंत्री मंत्रीप्रसाद नैथानी ने सरकार के फैसले से राेष व्यक्त करते हुए जन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी

प्रदीप कुमार

देवप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल के हिंडोलाखाल ब्लॉक के श्रीकोट माल्डा के लिए स्वीकृत एनसीसी अकादमी को अन्यत्र शिफ्ट किए जाने को लेकर एक बार फिर से पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी सहित कई जनप्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों ने सरकार के फैसले पर जबरदस्त रोष जताते जन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। पूर्व शिक्षामंत्री व पूर्व विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा है कि पूर्व में वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की एकमात्र एनसीसी अकादमी का शिलान्यास श्रीकोट माल्डा में किया था। मगर वर्तमान भाजपा सरकार ने क्षेत्र के लिए स्वीकृत इस महत्वपूर्ण संस्थान को अन्यत्र शिफ्ट कर क्षेत्रीय जनता एवं स्थानीय बेरोजगारों के भविष्य के साथ कुठाराघात करने का काम किया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल ने कहा है कि अकादमी निर्माण के लिए शासन को पूर्व में अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित भूमि का नक्शा खसरा सौंपा गया था बावजूद सरकार ने जनभावनाओं के विपरित काम कर एनसीसी अकादमी को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है। कीर्तिनगर ब्लाक अध्यक्ष रघुवीर सिंह भण्डारी, कुन्दन सिंह बिष्ट,मकान सिंह चौहान, केशवानंद डंगवाल, मोहनानंद डोभाल, महावीर बिष्ट, राजेन्द्र सिंह चन्द,मंगत राम मटियाल, अंकित सिंह, श्याम लाल आर्य, बीरेंद्र सिंह राणा, उदय सिंह रावत,राम लाल नौटियाल, लाल सिंह नेगी, प्रधान साहब सिंह बागड़ी,रेवत सिंह आदि ने कहा है कि पूर्व शिक्षामंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने देवप्रयाग क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार के शासन काल में इस महत्वपूर्ण संस्थान को स्वीकृत करवा कर इसका शिलान्यास किया था, किन्तु अब जनभावनाओं के विपरित अकादमी का निर्माण अन्यत्र किये जाने पर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से क्षेत्र हित में इसके लिये विशाल जनआंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन व सरकार की होगी।