चमोली- थाना गोपेश्वर पुलिस ने सुलझायी मर्डर की गुत्थी, 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29/10/2023 को वादिनी श्रीमती जमुना पंवार पत्नी श्री नवीन पंवार निवासी थानो रोड़ कान्हारवाला डोईवाला हाल निवासी आवासीय कॉलोनी जिला अस्पताल गोपेश्वर द्वारा थाना गोपेश्वर आकर तहरीर दी कि उनके पति श्री नवीन पंवार को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जानबूझकर जान से मारने की नीयत से उनपर हमला कर गंभीर रुप से घायल किया गया।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर पर मुकदमा अपराध संख्या 31/2023 धारा 307 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त गंभीर प्रकृति की घटना घटित होने पर पुलिस अधीक्षक, चमोली रेखा यादव द्वारा विवेचना के सफल निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप पुलिस टीम का गठन किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए टीम द्वारा विवेचना के प्रत्येक पहलू का विवेचन कर ठोस साक्ष्य संकलन कर घटना में संलिप्त 05 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। विवेचनात्मक तथ्यों के आधार पर उक्त अभियोग में दिनांक 10/11/2023 को अंतर्गत धारा 304,201,120बी,34 भादवि में तरमीम किया गया।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि दिनांक 24/10/2023 की रात्रि को होटल में शराब पीने के दौरान मृतक नवीन पंवार द्वारा वीडियो बनाये जाने को लेकर आपसी विवाद हुआ था। मिलीभगत से मृतक को सबक सिखाने के उद्देश्य से एकराय होकर मृतक नवीन पंवार के साथ मारपीट करनी शुरु कर दी जिसके डर से मृतक अपने को बचाते हुए फूड एंड ड्रग कार्यालय के परिसर में रात्रि में शौचालय के पास छुप गया व मृतक का पीछा करते हुए सिर पर लोहे के एंगल से वार किया गया। वार किए जाने के उपरांत मृतक को घायल अवस्था में छोड़ वापस आ गए। उसके उपरांत घायल अवस्था में नवीन पंवार निकलता हुआ दिखायी दिया जिस पर पुन: मारपीट की गयी जिससे वह दीवार से जा टकराया। उक्त को मृत समझकर घटना को दुर्घटना दिखाए जाने के उद्देश्य से योजना बनायी गयी जिसे सेवायोजन कार्यालय के समीप टॉयलेट की छत पर डाल दिया गया व पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिगं सेवायोजन कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। दिनांक 1/11/2023 को नवीन पंवार की जॉलीग्रांट हिमालयन हॉस्पिटल में दौराने उपचार मृत्यु हो गयी।
मामले का खुलासा एवं गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2500रु0/ के पारितोषिक देने की घोषणा की गयी।
मु0अ0सं0- 31/2023 धारा – 304,201,120बी व 34 भादवि
अभियुक्तगणों के नाम-
1- हिमांशु पुत्र श्री अशोक कुमार निवासी जीरो बैंड गोपेश्वर चमोली उम्र-24 वर्ष
2- राहुल कुमार पुत्र श्री कैलाश चन्द्र निवासी कुण्ड कॉलोनी गोपेश्वर उम्र-27 वर्ष
3- कपिल पुत्र श्री महिपाल निवासी बाल्मिकी कॉलोनी जीरो बैंड गोपेश्वर उम्र-25 वर्ष
4- ऋतिक चन्द्र पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी मलिरा थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष हाल निवासी सचिन मोटर्स गोपेश्वर
5- सुमित कुमार पुत्र श्री सुनिल कुमार निवासी पेट्रोल पंप गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
पुलिस टीम-
1- व0उ0नि0 दिनेश पंवार (थाना गोपेश्वर)
2- उ0नि0 नवनीत भंडारी (एसओजी)
3- कां0 संजय सिंह (थाना गोपेश्वर)
4- कां0 प्रदीप कुकरेती (थाना गोपेश्वर)
5- कां0 परविन्द (थाना गोपेश्वर)
6- कां0 चन्दन नागरकोटी (एसओजी)
7- कां0 राजेन्द्र रावत (एसओजी)
8- हो0गा0 पीसी पुष्कर सिंह (थाना गोपेश्वर)