देहरादून में आयोजित दीपावली मेले में उपवा टीम चमोली द्वारा लगायी गयी हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल

चमोली- देहरादून में आयोजित दीपावली मेले में उपवा टीम चमोली द्वारा लगायी गयी हस्तनिर्मित उत्पादों के स्टॉल
उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) द्वारा पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाए जाने और उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पाद सामग्री को एक मंच प्रदान करने के लिए पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित 03 दिवसीय दीपावली वेलफेयर मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिभाग कर जनपद चमोली की उपवा टीम द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे हस्तनिर्मित उत्पादों से सम्बन्धित स्टॉल लगाया गया है।
महिलाओं द्वारा तैयार किये हस्तनिर्मित जूस,अचार,मसाले,मडुवे का आटा,कपड़े व रिंगाल से बने उत्पादों को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया द्वारा उपवा टीम चमोली की महिलाओं को उपवा मेले के लिए शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह मेहनत एवं लगन से हस्तनिर्मित उत्पादों का उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया गया।