चमोली पुलिस का जनजागरूकता अभियान जारी
चमोली-लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेला मेहलचौरी में आई स्थानीय जनता को पुलिस ने साइबर,नशे एवं महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति जागरुक किया गया ,
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आमजनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर अधिक से अधिक जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज दिनांक 29/10/2023 को मैहलचौरी में चल रहे लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेले में थाना गैरसैंण द्वारा जागरुकता स्टॉल गया जिसमें थानाध्यक्ष गैरसैंण श्री ध्वजवीर पंवार द्वारा मेले में आयी स्थानीय जनता वर्तमान समय में घटित साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों, साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 ,महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, मानव तस्करी, आपातकालीन नम्बर डायल-112, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं दुष्प्रभाव एवं सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों, आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
साथ ही जनता को साइबर एवं नशे से संबधी जागरूकता पम्पलेट वितरित किये गए।