आर्यन छात्र संगठन ने फूंका छात्रावास वार्डन का पुतला मांगों को दबाने के लिए लगाए जा रहे झूठे मुकदमे

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर के छात्र नेताओं पर हुए मुकदमों पर आर्यन छात्र संगठन ने गढ़वाल विश्वविद्यालय की महिला छात्रावास अधीक्षक श्वेता वर्मा का पुतला दहन किया। इस मौके पर छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए झूठे मुकदमा लिखवाने की कडे शब्दों में निंदा की। गुरुवार को आर्यन छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने बिडला में महिला छात्रावास अधीक्षक का पुतला दहन किया। इस मौके पर पूर्व महासचिव प्रदीप रावत, देवकांत देवराडी, आकाश रतूडी और सम्राट राणा ने कहा कि छात्रावास वार्डन के द्वारा लगाये गये आरोप सरासर गलत है। कहा कि छात्र हितो से जुडी मांगों को दबाने को लेकर छात्रों पर झूठे मुकदमें लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिससे किसी भी हद पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से छात्रों में लगे झूठे मुकदमों को वापस नहीं किया गया तो वह पूर्व आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में आर्यन छात्र संगठन के संरक्षक संजय सिंह बिष्ट, मंयक कंडपाल, अंकेश राणा, कुलदीप राणा, अरदीप भंडारी, आशोक, नीरज पंचोली, केशव, साहिल, आकाश, सुनिधि सहित आदि मौजूद थे।