सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गढ़देवा 2023 का सफल आयोजन संपन्न हुआ

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। गढदेवा 2023 का सफल आयोजन सीडीएस बिपिन रावत स्टेडियम श्रीकोट श्रीनगर में सम्पन्न हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजन सम्पन्न, भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल घसियामहादेव के छात्र छात्राओं ने मनोहरी नृत्य व गीतों के साथ आयोजन को यादगार बनाया।
व्यक्तिगत चैम्पियनशिप
सव जूनियर बालक
अभिषेक भट्ट भगवती मैमोरियल पब्लिक स्कूल खिर्सू,
सव जूनियर बालिका
निकिता राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी यमकेश्वर,
जूनियर वर्ग चैम्पियनशिप बालक रितीक रावत जीआईसी श्रीनगर गढवाल बालिका कशिश जीआईसी केवर्स पौड़ी सीनियर वर्ग चैम्पियनशिप बालक साहिल जनता इटर कालेज संगलाकोटी एकेश्वर, बालिका सोनिया जीआईसी कर्तिया रिखणीखाल,ओवर आल चैम्पियनशिप थलीसैंण रनरअप यमकेश्वर ओवर आल चैंपियन ब्लॉक थलीसैंण 187अंक प्राप्त कर प्रथम,यमकेश्वर ब्लॉक 144 अंक प्राप्त कर द्वितीय एवम् रिखणीखाल ब्लॉक 107अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहा।
आज के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि पंकज सती,रोटरियन कृपाल सिंह पटवाल,राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी बलराज गुसाई ने बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
सह संयोजक सरोप सिंह मेहरा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
सभी प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पौड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
निर्णायक मंडल जयकृत भण्डारी,दलवीर शाह,पूजा जोशी,मनीष कोठियाल,मुकेश कुमार,डॉ.हीरा बिष्ट,महिपाल लिगवाल,गजपाल सिंह नेगी,दीवान रावत,केशर कोठियाल,प्रदीप कुमार,रामेश्वर रावत,कैलाश,विवेक कपरवान,दुर्गेश बत्वार्ल,सतीश कण्डारी,राकेश,चंद्र मोहन रावत,संध्या गोस्वामी,मनोज असवाल,मनवीर पंवार,पूनम जैन,बबिता रावत,रचना सिल्सवाल,वर्षा कण्डारी,बृजमोहन भण्डारी आदि रहे।
आज के सत्राधिकारी महेंद्र सिंह नेगी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल, महेश गिरी सदस्य प्रचार प्रसार गढ़देवा 2023,उपस्थिति प्रधानाचार्य अवधेश मणी,जगदम्बा प्रसाद डिमरी,राजेन्द्र प्रसाद किमोठी, आर.घिल्डियाल,जगपाल चौहान,अर्जुन पंवार,सुबोध नेगी व समस्त प्रधानाचार्य,शंकर कैन्थोला,भगवती प्रसाद गौड़, विपिन गौतम,विकास भट्ट,महेंद्र नेगी,स्वास्थ्य विभाग,जल संस्थान,आदि सभी विभागों ने सहयोग प्रदान किया।
उद्घघोषक मंच संचालन बलराज गुसाई व मृदुला थपलियाल ने सयुंक्त रूप से किया
समस्त ट्राफियां रोटरियन प्रदीप मल्ल ने अपनी स्वर्गीय माँ यजेन्द्री राजकुमारी मल्ल पूर्व अध्यापिका की पुण्य स्मृति में प्रदान किये। बलराज गुंसाई अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी।