महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध पौड़ी पुलिस ने 12 घंटों के भीतर किया गुमशुदाओं को बरामद

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर के स्थानीय निवासी ने महिला थाना श्रीनगर पर सूचना दी कि उसकी बहनें घर से बिना बताये कहीं चली गयी है और अभी तक घर वापस नहीं आयी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा उक्त गुमशुदगी की सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुये थानाध्यक्ष महिला थाना के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदाओं को सकुशल बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा तत्काल अथक प्रयास एवं ठोस सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलान्स की मदद से अल्प समय के भीतर गुमशुदा दोनों युवतियों को कोटद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।


साथ ही दिनाँक 18.10.2023 को एक बालक कृष्णा पुत्र सुखलाल उम्र 14 वर्ष, निवासी मनिकरण, थाना सदर कुल्लू, हिमांचल प्रदेश थाना लक्ष्मणझूला पुलिस टीम को लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत लावारिस हालत में घूमता हुआ मिला। जिस पर पुलिस टीम द्वारा बालक को अपनेपन का एहसास दिलाकर पूछताछ कर परिजनों का नम्बर लेकर परिजनों से वार्ता की गयी तो परिजनों द्वारा बताया गया कि उनका बालक कृष्णा जो घर से बिना बताये नाराज होकर चला गया था जिसकी उनके द्वारा काफी तलाश की जा रही थी पर बालक का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त बालक बालक कृष्णा को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
परिजनों द्वारा अपने बच्चों को सकुशल पाकर पौड़ी पुलिस की त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा कर आभार जताया गया।
पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष संध्या नेगी
2. आरक्षी मनोज भट्ट
3. महिला आरक्षी करिश्मा
4. मुख्य आरक्षी हरीश (सीआईयू कोटद्वार)
5. आरक्षी विकास गैरोला (कोतवाली कोटद्वार)