विकासनगर- अखिल भारतीय सैनी सभा संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक विकास नगर स्थित चौधरी यशपाल सैनी वेदांश स्वीट शॉप के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमेरचंद सैनी,राष्ट्रीय महासचिव महेंद्र सैनी पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री श्री वीरेंद्र सैनी तथा अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उत्तर प्रदेश ,हिमाचल, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा से सैनी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का संचालन विनय सैनी तथा बैठक की अध्यक्षता अधिशासी अभियंता रविंद्र सैनी जिन्होंने एक रुपए में बिना शोर शराबे, बिना ढोल नाच बैंड बाजे के विवाह कर समाज में एक आदर्श स्थापित किया के द्वारा की गई। बैठक में राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर पर सैनी समाज की एकता को मजबूत कर सामाजिक बुराइयों को दूर करने पर चर्चा की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि सैनी समाज को शिक्षा पर सर्वाधिक ध्यान केंद्रित करते हुए अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने पर जोर देना चाहिए, क्योंकि शिक्षा ही संपूर्ण विकास का केंद्र होती है। पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी ने कहा कि सैनी समाज को राजनीति के क्षेत्र में भी अपना प्रभाव दिखाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व करने के प्रयास करने होंगे।
बैठक में डॉ रविंद्र सैनी, डॉ संजय सैनी,डॉक्टर अशोक सैनी,डॉ सुरेन्द्र सैनी ,तेजपाल सैनी, प्रमोद सैनी ,रजनीश सैनी ,कुलदीप सैनी,पवन सैनी नीरज सैनी, राकेश सैनी, अमित सैनी, विशंबर सैनी,विनय सैनी ,जगवीर सैनी, नरेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे।