प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। पौड़ी पुलिस ने 02 अलग-अलग मामले दर्ज कर 05 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत की कार्यवाही, अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में पंजीकृत है दर्जनों मुकदमें।
गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले अपराधियों पर लगातार कार्यवाही रहेगी जारी।
थाना पौडी क्षेत्रान्तर्गत दिन के समय में घरों की रेकी कर रात्रि में घरों के ताले तोड़कर घरों के अन्दर से नकदी, ज्वैलरी, वाहन, कीमती सामान, तार आदि की चोरी करने, मादक पदार्थो की तस्करी करने व पशु क्रूरता आदि के अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों के गैंग लीडर धर्मवीर चौहान व गैंग लीडर अरशद ने अपने अन्य सदस्यों के साथ मिलकर संगठित होकर गैंग बनाकर अन्य समाज विरोधी क्रिया कलापों में लिप्त होकर अवैध कृत्य कर जनता में भय व्याप्त कर अपने कार्यों से अपने निजी हित के लिये धनोपार्जन कर जनता के लोगों को हानि व अपने को लाभ पहुँचा रहे है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को समाज विरोधी क्रियाकलाप कर लगातार अपराध कारित करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में
पौड़ी पुलिस द्वारा गैंग लीड़र धर्मवीर चौहान एवं उसके साथी साहिद खान उर्फ राजा के विरुद्व कोतवाली पौड़ी पर पंजीकृत किया गया।
पौड़ी पुलिस द्वारा गैंग लीड़र अरशद एवं उसके साथी दानिश व शाकिब के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
पौड़ी पुलिस द्वारा विगत वर्ष में अब तक कुल 25 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
जनपद पुलिस द्वारा गैंग बनाकर आपराधिक कृत्य करने वाले अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही लगातार जारी है व गैंग बनाकर अपराध कारित करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
नाम पता अभियुक्त
1. गैगलीडर-धर्मवीर चौहान पुत्र बीरू चौहान, निवासी बाडी माजरा तीरथनगर, जगादरी यमुनानगर हरियाणा हाल पता किरायेदार सते सिह रावत, MIC रोड पौडी जिला पौडी गढवाल।
2. साहिद खान उर्फ राजा पुत्र स्व0 नाहिद खान, निवासी- निकट आटा चक्की बुचड़ गली, लोवर बाजार पौडी।
3. गैंग लीडर अरशद पुत्र अशरफ निवासी, ग्राम नारायणपुर रतन, थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0।
4. दानिश पुत्र यूनुस निवासी निवासी, ग्राम नारायणपुर रतन, थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0।
5. साकिब पुत्र जाकिर निवासी, ग्राम नारायणपुर रतन, थाना मण्डावली जिला बिजनौर उ0प्र0।