प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय महाविघालय खिर्सू में नवनिर्मित भौतिक प्रयोगशाला के साथ ही बलाेड़ी वृद्धाश्रम सड़क कार्य का शिलान्यास लोकापर्ण श्रीनगर विघा मन्दिर श्रीकोट में आयोजित संस्कृत छात्र प्रतियोगिता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कैबिनेट मंत्री डा.धन सिंह रावत ने कहा कि संस्कृत को बढावा देने के लिए प्रदेषभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सरकार ने निर्णय लिया है कि हरिद्वार को संस्कृत षिक्षा का हब बनाया जायेगा। वहीं संस्कृत को बढावा देने के लिए कुछ गांवों को संस्कृत गांव के रूप में विकसित किया जायेगा। वहीं संस्कृत में रिसर्च करने वाले को 35 हजार रूपये दिये जायेगें। अखिल भारतीय स्तर पर भी संस्कृत प्रयिगिता आयोजित की जायेगी। संस्कृत को बढावा देने के लिए सरकार पैसे की कोई कमी नहीं होने देगी। डा.रावत ने कहा कि प्रत्येक बच्चे का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र धिरवाण, जिला उपाध्यक्ष लखपत सिंह भण्डारी, जितेन्द्र रावत, पंकज सती, हयात सिंह झिंक्वाण, प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं प्रधान ग्रामसभा बलाेड़ी बृजमोहन बहुगुणा, विकास कुकरेती, विभोर बहुगुणा पूर्व सभासद, अनिल भंडारी मंडल महामंत्री, अनंत भंडारी मीडिया प्रभारी,देवू भट्ट सहित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र छात्रायें उपस्थित थी। उक्त कार्यकम के पश्चात कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत ढिकाल गांव गणेष नेगी के घर पंहुचे। ज्ञात है कि कुछ दिन पूर्व तेदुएं ने नेगी की छोटी बच्ची को मार डाला था। डा रावत ने नेगी के घर पंहुच दिवंगत आत्मा की षांति के लिए प्रार्थना की व परिवार के प्रति अपनी षोक संवेदना व्यक्त की। तत्पष्चात बलोडी पंहुच बलोडी वृद्वाश्रम सडक के डामरीकरण कार्य का षिलान्यास किया। उक्त सडक 79 लाख 78 हजार की लगात से बनाई जा रही है। वहीं खिर्सू में राजकीय महाविघालय में आयुश्मान भवः अभियान के तहत आयोजित किए गए रक्तदान षिविर कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। जहां डा रावत ने रक्तदान के महत्व के बारे में बताया वहीं रक्तदान करने वालों को बधाई भी दी। साथ ही राजकीय महाविघालय खिर्सू में नवनिर्मित भौतिक प्रयोगषाला का विधिवत लोकापर्ण भी किया। कहा कि सरकार दूरस्थ गांवों के बच्चों को हर प्रकार की षिक्षा देने के साथ साथ राज्य सरकार उन्हें विघालयों में सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान करा रही है।