प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। आज गढ़वाल मंडल विकास निगम कार्यालय में प्रकाश खत्री पर्यटन अधिकारी की उपस्थिति में पर्यटन विभाग द्वारा आरपीएल एवं खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया जिसके अंतर्गत 100 लाभार्थियों ने भाग लिया यह कैंप विगत कुछ दिन पूर्व श्रीनगर में दो दिन का लगाया गया था। इस अवसर पर नगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल ने कहा कि श्रीनगर के होटल व्यवसाय फल सब्जी व्यवसाय एवं खाद्य से संबंधित व्यवसायियों ने भाग लिया जिसमें कि सौरभ द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पर्यटन अधिकारी ने होटल व्यवसायाें को दिशा निर्देश दिए यात्रा सीजन में किस प्रकार से कस्टमर को भोजन परोसना चाहिए,हाथों की सफाई एवं शरीर की सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं मसाले,तेल का इस्तेमाल कैसे करना है तथा किचन-होटल की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए इस विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें व्यापार सभा श्रीनगर का भी सहयोग रहा एवं इस प्रशिक्षण में व्यापारियों बड़ा चढ़कर भाग लेकर पूर्ण सहयोग किया। फॉर्म भरने में आज खत्री का श्रीनगर में स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल द्वारा कैंप लगवाने एवं व्यापारियों के फॉर्म भरने इत्यादि कार्यों में विशेष सहयोग प्रदान किया।