क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कोटेश्वर-सिल्काखाल पंपिंग योजना पर पानी की आपूर्ति पर जताई संतुष्टि

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। कोटेश्वर सिल्काखाल पेयजल योजना पर पंप सहित अन्य यत्रों की मरम्मत होने के बाद क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। जल संस्थान के अधिकारियों ने गांवों का भ्रमण करते हुए घरों में पानी सुचारू रूप से संचालित होना पाया गया। यहीं नहीं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू होने पर संतुष्टि जाते हुए जल संस्थान के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। कहा कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति अब बेहतर हो चुकी है। अलकनंदा नदी में बरसात के मौसम में अत्यधिक मलबा सिल्ट आने के कारण नैथाणा पुल के पास पंपिंग योजना के इंटेक वैल में पंप सहित अन्य संयंत्र खराब हो गये थे, जिनकी जल संस्थान द्वारा तत्काल रिपेरिंग कराई गई, जिसके बाद पंप हाउस सुचारू रूप से संचालित होने लगा है, जिससे गांव-गांव में पानी की आपूर्ति सुचारू होने लग गई है। जिला पंचायत सदस्य मढ़ी चौरास अनीता देवी, गौरशाली की प्रधान हेमलता भट्ट, प्रधान रानीहाट मेघा रावत, नैथाणा गांव की प्रधान आशा देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने चौरास क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने पर जल संस्थान के अधिकारियों का आभार प्रकट किया। कहा कि नदी में अत्यधिक सिल्ट एवं मलबा आने के कारण पंप हाउस में दिक्कत हो गयी थी, किंतु जल संस्थान ने रात-दिन कार्य कर पंपों को ठीक कराया और क्षेत्र में जलापूर्ति सुचारू कराई है। कहा कि अब क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने पेयजल निगम से जल जीवन मिशन के तहत बनने वाली पेयजल योजना पर जल्द कार्य पूर्ण करने की मांग की है।


इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता नरेश पाल का कहना है कि चौरास क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुचारू है, हर घर में पानी पहुंच रहा है। क्षेत्रीय भ्रमण कर पानी की उपलब्धा को देखा गया, जबकि जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पानी की सुचारू आपूर्ति की बात कही है। उन्होंने कहा कि अलकनंदा में मलबा-सिल्ट आने के कारण हर बार इस तरह की समस्या हर पंपिंग योजना पर आती है, किंतु उक्त समस्या को विभाग ने जल्द हल कर पंप सुचारू कर दिये है। कोटेश्वर-सिल्काखाल पंपिंग योजना के लिए सेंट्रीफ्यूगल पंप खरीदे जाने हेतु शासन को 1 करोड़ 83 लाख का प्रस्ताव भेजा है, शासन से प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलते ही नये पंपों का अधिष्ठापन किया जायेगा।