प्रत्येक व्यक्ति का बने आयुष्मान कार्ड – डॉ. धन सिंह रावत*

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के पदाधिकारियों को आयुष्मान भव: योजना को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के दिए निर्देश। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने आज श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की जिसमें उन्होंने कहा आयुष्मान भव: योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक गांव, शहर, मोहल्ला ,कस्बा,गलियों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए इसमें प्रत्येक पदाधिकारी घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड की जानकारी ले और जिसका नहीं बना हो उसका कार्ड बनवाने में पूर्ण सहयोग करे जिससे सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक की धनराशि का उपयोग बीमारी के समय पर मरीज कर सके उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बन जाने के साथ-साथ बढ़ रहे डेंगू के प्रकोप को रोकने हेतु दिशा निर्देश भी दिए और रक्तदान सिविर लगाने के लिए भी कहा जिसमें वह 27 और 28 सितंबर को स्वयं श्रीनगर में होने वाले रक्तदान सिविर में मौजूद रहेंगे उन्होंने बताया सक्तदान सिविर में जो मौजूद न रह सके उसके लिए उन्होंने सुझाव दिया कि वह ई पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर दे साथ ही कहा कि क्षेत्र में रहने वाले टीवी के मरीज की जानकारी लेकर उनको सरकार के द्वारा मिलने वाली निशुल्क दवाई, भोजन आदि की जानकारी भी दें और बताया कि अधिक से अधिक लोगों को अंगदान करने हेतु प्रेरित करें उन्होंने आभा कार्ड बनाने हेतु भी लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने पांचों मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिन भी लोगों के घर में शौचालय या मकान या उज्वला कनेक्शन ना हो उसकी जानकारी शीघ्र ही दें जिससे अधिक से अधिक लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके उन्होंने 28 सितंबर को श्रीनगर मंडल में होने वाली लोकसभा स्तर की कार्यशाला के संबंध में भी चर्चा की साथ ही उन्होंने वर्चुअल बैठक में श्रीनगर विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों से सुझाव भी लिए। भारतीय जनता पार्टी पौड़ी के जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि वर्चुअल बैठक में श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश, जिले स्तर के पदाधिकारी, मोर्चों के पदाधिकारी ,मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री आदि सभी सम्मानित जन मौजूद रहे।