उधमसिंह नगर- भारतीय किसान संघ उधम सिंह नगर जनपद की जिला बैठक लालपुर में जिला अध्यक्ष कृष्ण तिवारी के कार्यालय में जिला मंत्री जितेंद्र सिंह के संचालन में संपन्न हुई ,जिसमें प्रदेश महामंत्री चौधरी कुंवरपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर शाही प्रदेश मंत्री बहन चंद्रकला चौहान प्रदेश संरक्षक डॉ डीएन मिश्रा जी और संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा, प्रदेश प्रचार प्रमुख नितिन शाही की उपस्थिति में सदस्यता का लक्ष्य 15 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण करने का संकल्प लिया,
उधम सिंह नगर में रुद्रपुर विकासखंड को पूर्ण करने और यानी के रुद्रपुर विकासखंड की हर गांव में ग्राम समिति गठित की जाएगी , रुद्रपुर विकासखंड पूर्ण समझ जाएगा, प्रांत के पदाधिकारी जिले के पदाधिकारी और विकासखण्ड के पदाधिकारी गांवो का प्रवास कर सदस्यता अभियान पूर्ण कराएगे , जिसका अर्थ है हर परिवार में सदस्य बनाए जाएंगे, 3 वर्ष के लिए मात्र ₹10 सदस्यता है, इसके अलावा जसपुर काशीपुर बाजपुर बदरपुर सितारगंज खटीमा और रुद्रपुर सहित सभी सातों विकासखंड मे समिति का गठित कराये जाएंगे, इस इस मौके पर संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने कहा किसान दिवस 21 सितंबर 2023 भगवान बलराम जयंती पर देशी हल का पूजन करके महिला पुरुषों के अलग-अलग संख्या लिखकर लानी है, हल्दी चावल रोली से हल का पूजन करके हल को जल अर्पित किया जाएगा और हाथ जोड़कर पुष्प चढ़कर परिवार की खुशहाली की कामना और किसने की साल की कामना की जाएगी,
इस अवसर पर 26 अक्टूबर को महिला भारतीय किसान संघ उत्तराखंड द्वारा देहरादून में किसने की समस्याओं के लिए जोरदार प्रदर्शन मुख्यमंत्री आवास पर किया जाएगा, जिसमें महिलाओं को विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी हर जनपद में राजकीय बालिका महाविद्यालय स्थापित करने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार योजना की महिलाओं को ऋण देने के लिए बैंकों को आदेश जारी किया जाए, इस अवसर पर विजेंद्र कुमार शाही, योगेश तिवारी ,सरदार देशराज , सितारगंज के विकासखंड अध्यक्ष तथा श्रीमती मंजू देवी, श्रीमती प्रमिला देवी, सरदार जोगिंदर सिंह, सरदार गुरु चरण सिंह, देवेंद्र कुमार ,हरेंद्र मलिक ,श्याम सिंह ,शाहिद अनेक लोगों ने संगठन मजबूत करने का संकल्प लिया,