चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर प्राचार्य व अपर चिकित्सा अधीक्षक ने किया निरीक्षण
बेस अस्पताल में डेंगू के 32 मरीजों का चल रहा इलाज
गैरसैण, कर्णप्रयाग, चौरास, श्रीनगर, देवाल क्षेत्र से पहुंचे है डेंगू के मरीज
प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। डेंगू के मरीजों को अस्पताल में बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा लगातार निगरानी बनाये हुए है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्री जी के निर्देश पर आज दोपहर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत एवं एडीशनल चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर सुरिन्द्रर सिंह द्वारा डेंगू के दो वार्डो का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों बेहतर इलाज देने तथा व्यवस्थाएं बेहतर रखने के निर्देश दिये। जबकि इलाज के संदर्भ में मरीजों से पूछताछ कर जानकारी ली। जिसमें मरीजों को इलाज पर संतुष्टि जताई।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के निर्देशो के क्रम में डेंगू वार्ड में भर्ती सभी मरीजों की विस्तृत जानकारी ली गई । मेडिसिन व बाल रोग विभाग विभाग के समस्त चिकित्सको, नर्सिंग स्टाफ व सपोर्टिंग स्टाफ की निगरानी में सभी मरीजों का अच्छे से इलाज किया जा रहा है। वार्ड में व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई है। इंचार्ज ब्लड सेन्टर में होल व्लड व प्लेटलेट्स की व्यवस्था रखी गई है। मंत्री के स्पष्ट आदेश हैं कि डेंगू मरीजों की देख रेख व इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं रखी जानी है। अस्पताल में श्रीनगर, खिर्सू, कर्णप्रयाग, कीर्तिनगर, चौरास, देवाल, गैरसैण, जोशीमठ आदि क्षेत्रों से मरीज पहुंचे है। डेंगू के पुरूष वार्ड में 20 पुरूष तथा महिला वार्ड में 8 महिलाएं भर्ती है। जबकि बच्चों के डेंगू वार्ड में 4 बच्चे भर्ती है। जिसमें दो बच्चे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिये गये। निरीक्षण के दौरान चौरास के एक डेंगू पीड़ित व्यक्ति के पास पहुंचे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं पूर्व जिपं सदस्य डॉ. उत्तम भंडारी ने अस्पताल में बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर संतुष्टि जताई। उन्होंने समय-समय पर वार्डो में अधिकारियों के निरीक्षण पर आने की पहल को अच्छा कदम बताया।