थानाध्यक्ष पुरोला ने स्थानीय व्यापार मण्डल, ग्राम प्रधान व संभ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर दिये जरूरी निर्देश

पुरोला- थानाध्यक्ष पुरोला ने स्थानीय व्यापार मण्डल, ग्राम प्रधान व संभ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर दिये जरूरी निर्देश,  थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार द्वारा चौकी बाजार पुरोला में स्थानीय व्यापार मण्डल, पुरोला क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उनके द्वारा थानाक्षेत्र/पुरोला बाजार में शान्ति/ कानून व्यवस्था एवं अपराध की रोकथाम हेतु चर्चा- परिचर्चा की गयी। गोष्ठी में थानाध्यक्ष पुरोला द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति आपके यहां किरायेदार, मजदूर के रुप मे निवासरत है तो उसका पुलिस सत्यापन शत्-प्रतिशत करवाएं और यदि कोई अंजान व्यक्ति बाहर से आकर गांवों मौहल्लों में फड-फेरी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें। इसके साथ ही उनके द्वारा बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात पाने हेतु स्थानीय व्यापारियों से यातायात प्रबन्धन को लेकर विचार-विमर्श कर मालवाहक वाहनों से रात्रि के समय ही माल को अनलोड करने की सलाह दी गयी। नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी साझा करते हुये सभी को नशे से दूर रहने की हिदायत दी गयी।