प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल द्वारा द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर) में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें मोटर वाहन अधिनियम, मनी रिकवरी, एन0 आई0 एक्ट, बैंक रिकवरी, पारिवारिक वाद,आदि वादों निस्तारित किए गए।
सीनियर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी अकरम अली ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों के निस्तारण के लिए जनपद पौड़ी गढ़वाल में कुल 07 राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ गठित की गई थी। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 549 वाद संदर्भित किए गए, जिनमें से 547 वादों का निस्तारण कर रुपए 1,45,36,939 की धन वसूली की गई ।