राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ न्यायालय श्रीनगर द्वारा 136 वाद एवं 3 प्रीलिटिगेशन के मामलों का निस्तारण

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 9 सितंबर 2023 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत की पीठ द्वारा किए गए कल 136 वाद एवं 3 प्रीलिटिगेशन के मामलों का निस्तारण किया गया।
वाहय न्यायालय श्रीनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत पीठ की अध्यक्षता सिविल जज/न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्र.श्रे.) रजनीश मोहन के द्वारा की गयी जिसमें सदस्य विद्वान अधिवक्ता देवी प्रसाद खरे रहे।
वाहय न्यायालय श्रीनगर द्वारा 02 सिविल वाद, 10 फौजदारी वाद, 17 एन.आई.एक्ट एवं 107 एम.वी एक्ट के मामले का निस्तारण किया गया तथा विभिन्न बैंकों द्वारा समझौते की धनराशि मु.व-46.341 (छियालीस हजार तीन साै इकतालीस रुपये) की वसूली की गयी।
राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान बार एसोसिएशन की अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अन्य अधिवक्तागण न्यायालय के कर्मचारी ज्योतिष घिल्डियाल (रीडर), हिरदेश आशुलिपिक, नीति (कनिष्ठ लिपिक), बृजमोहन सिंह (प्रतिलिपिकार), आनंद प्रसाद भारती उपनल कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।
अधिवक्ताओं में प्रमेश चंद्र जोशी अध्यक्ष बार एसोसिएशन श्रीनगर, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, प्रदीप मैठाणी, सुबोध भट्ट, देवी प्रसाद खरे, विकास कठैत, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र पाल सिंह रावत, विवेक जोशी, भूपेंद्र सिंह पुंडीर अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।