संस्कार भारती द्वारा आयोजित श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता में शहर भर के बच्चों का समूह उमड़ा

 

पंकज शर्मा

काशीपुर -संस्कार भारतीय महानगर काशीपुर इकाई द्वारा कृष्ण जन्मष्टमी के अवसर पर ‘‘कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता’’ का आयोजन होलीडे आनन्द रिसॉर्ट, जसपुरखुर्द काशीपुर में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सर्जन डा0 सुनेश चौहान जी लावण्य हॉस्पिटल रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दीपक अग्रवाल एम0डी0 श्री बांके बिहारी बिल्डर्स एण्ड डेवलपर्स ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संजीव पाल अरोरा, श्री आशीष गोयल, श्री पुष्प अग्रवाल ‘‘बल्लू’’ उपस्थित रहे । कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति नगर के वरिष्ठ उद्योगपति एवं समाज सेवी श्री योगेश जिन्दर जी की रही। कार्यक्रम का संचालन इकाई महामंत्री कपिल अग्रवाल ने किया जबकि कार्यक्रम संयोजक पंकज शर्मा ऐडवोकेट रहे, कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा श्री कृष्ण के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर गणेश वन्दना व संस्कार भारती के ध्येय गीत के साथ हुआ जिसे इकाई की महिला टीम द्वारा गाया गया । सरस्वती विद्या मन्दिर, किला स्ट्रीट काशीपुर से आये हुए बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना के उपरान्त प्रतियोगिता आरम्भ हुई । प्रतियोगिता दो वर्गों में करायी गयी जिसमें लल्ला वर्ग में 35, कान्हा वर्ग में 45 जिसमें कुल 80 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया । निर्णायक श्रीमति नीलिमा पंकज, डा0 नीरज शुक्ला जी व श्री रमेश मेहरा जी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के पुरूस्कारों की घोषणा की गयी जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान दिया गया जिसमें लल्ला वर्ग में प्रथम स्थान हितिका शर्मा पुत्री श्री अश्वनी शर्मा, द्वितीय स्थान पर रूद्राक्ष कपूर पुत्र श्री लवी कपूर, तृतीय स्थान पर श्रेया रावत पुत्री श्री रिंकू रावत रहे जबकि कान्हा वर्ग में प्रथम स्थान पर समृद्धि अग्रवाल पुत्री श्री दयाशंकर अग्रवाल, द्वितीय स्थान पर एकांक्ष कपूर पुत्र श्री भरत कपूर, तृतीय स्थान पर धानी कपूर पुत्र श्री लवी कपूर रहे । दि संस्कार स्कूल के बच्चों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत की गयी । मुख्य अतिथि डा0 सुनेश चौहान जी व वरिष्ठ उद्योग पति श्री योगेश जिन्दल जी ने उपस्थित जनों को संबोधित कर संस्कार भारतीय द्वारा कराये जाने वाले कार्यक्रमों के लियें इकाई के प्रयासों की प्रशंसा की । प्रान्तीय महामंत्री संस्कार भारती श्री पंकज अग्रवाल एडवोकेट व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अभिषेक पाठक व संगठन मंत्री संस्कार भारती नरेश जी व आर0एस0एस0 से आदर्श चौधरी जी व डा0 अक्षय चौहान जी उपस्थित रहे । इस अवसर पर इकाई के पदाधिकारी व सदस्य शेष कुमार सितारा जी, सुभाष चन्द्र शर्मा, के0एस0 कपूर, इकाई कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा एडवोकेट, शैलेन्द्र शर्मा, पंकज अग्रवाल एन0बी0सी0, अमित मित्तल जी, गोविन्द सिंह नेगी, मातृशक्ति श्रीमति मंजुल मिश्रा, श्रीमति पायल अग्रवाल, सोनल सिंघल एडवोकेट, अनीता अग्रवाल, रेखा सक्सैना, अनुश्री भारद्वाज, डा0 रीता सचान, रूचि अग्रवाल, पुनीता कुश्वाल, सुरभि अग्रवाल सहित नगर के विभिन्न गणमान्य नागरिकों सहित संस्था के समस्त पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।(पंकज शर्मा)