प्रदीप कुमार
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में जिला खनन न्यास निधि के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो के प्रस्तावों पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य शुरू होने हैं उनका पुनरआँगण सही रूप से तैयार कर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में आधा दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। समिति द्वारा मालन नदी पुल के कंसलटेंसी के लिए लोनिवि को 35 लाख के प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में जो कार्य हो रहें हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिक्षा अधिकारी को जर्जर विद्यालयों में कार्य करने हेतु सही स्टीमेट तैयार करने को कहा। कहा कि जहां पर कार्य करने की आवश्यकता है उसी के आधार में स्टीमेट तैयार करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पूर्व कार्य में किए गए हैं उनकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारी को बाढ़ सुरक्षा के कार्यों को लेकर बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खेल अधिकारी को क्रिकेट पिच, बास्केट बॉल, बेडमिंटन कोड सहित अन्य का कार्य सहीरूप से करने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार, खनन अधिकारी रवि नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीपी सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई सचिन शर्मा, खेल अधिकारी अनूप बिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।