श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को धूमधाम से आयोजित किये जाने हेतु चमोली की सभी तैयारिया पूर्ण
पुलिस अधीक्षक चमोली ने आयोजन को भव्य व सफल बनाने के दिए दिशा-निर्देश
चमोली- हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को धूमधाम मनाये जाने व हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आज दिनांक 01/09/2023 को पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं के संबंध में सम्बन्धित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गयी। आयोजन को सफल बनाने हेतु निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए दिशा-निर्देश दिए गए-
1. पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा करते हुए शेष तैयारियों को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
2. समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाने की झांकियाँ लगाने के निर्देश दिए गए।
3. प्रभारी निरीक्षक थाना गोपेश्वर को प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर भीड़ को नियत्रित करने एवं निरंतर आवागमन बनाये रखने हेतु महिला व पुरुष पुलिस कर्मियों को नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
4. सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती आवश्यकतानुसार की जाये।
5. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए रात्रि भोजन या सूक्ष्म जलपान व लाने एवं ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था करने हेतु प्रतिसार निरीक्षक चमोली को निर्देशित किया गया।
7. आयोजन के दौरान सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन की सहायता से नजर रखी जायेगी ताकि शरारती तत्वों एवं माहौल खराब करने वालों पर उचित कार्यवाही की जा सके।
8. महोदय द्वारा सभी कोतवाली/थानों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को धूमधाम से मनाये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद शाह, प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री आनन्द सिंह रावत, निरीक्षक अभिसूचना सचिन चौहान, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।