प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि मेंं छात्र संगठनों का आंदोलन रक्षाबंधन पर्व के दिन भी जारी रहा। इस मौके पर धरने पर छात्रों ने घरना स्थल पर ही रक्षाबंधन का पूर्व मनाया। इस दौरान छात्रों ने कहा कि जब तक मांगों पर साकरात्मक कार्यवाहीं नहीं होती है तो आंदोलन जारी रहेंगा। सीयूईटी के आधार पर होने वाले प्रवेश में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण, स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज और रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों, जय हो छात्र संगठन और विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का धरना बिडला परिसर में जारी है। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, उपाध्यक्ष रॉबिन असवाल, महासचिव सम्रांट राणा, छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान, कोषाध्यक्ष योगेश बिष्ट ने कहा कि नौ दिनों से धरना देने के बावजूद भी विवि प्रशासन अभी तक छात्र संघ को कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पायी है। कहा कि जब तक मांगों पर लिखित रूप से नहीं दिया जाता आंदोलन जारी रहेंगा। वहीं जय हो छात्र संगठन के कैवल्य जखमोला,सुधांशु थपलियाल, पुनित अग्रवाल, वीरेंद्र सिंह ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन स्थानीय और पुलिस प्रशासन के सहयोग से आंदोलन को तोडने का प्रयास कर रही है। जिससे किसी भी हद पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ए बी वी पी के संदीप राणा,अमन पंत ने कहा कि जल्द से मांगें पर सकारात्मक कार्यवाहीं नहीं होती है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। वहीं देर सांय तक गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ चली छात्रों की वार्ता विफल रही।