माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन द्वारा अतिथि शिक्षक 05 सितंबर को करेंगे देहरादून विधानसभा कूच

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा एक अहम बैठक की गई जिसमें सभी अतिथि शिक्षक विधानसभा कूच करेंगे।
विदित है कि पूर्व में दिसंबर 2022 को 8 दिन की हड़ताल के उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा हमें आश्वासन दिया गया कि हम आपका अहित नहीं होने देंगे किंतु 08 महा व्यतीत होने के उपरांत भी अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य हेतु सरकार ने ऐसी कोई स्थाई नीति नहीं बनाई है।
इसके अलावा वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को पूरा करने के संबंध में शिक्षा मंत्री द्वारा जो आश्वासन हमें दिए गए थे वह सभी शासन स्तर पर अभी भी लंबित हैं।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षा मंत्री से बार-बार वार्ता के माध्यम से भी हमें मात्र आश्वासन ही मिला किंतु शासनादेश नहीं आ पाया इसके साथ 05 महा व्यतीत होने के बाद भी व्यायाम शिक्षकों सहित अन्य विषयों की अतिथि शिक्षकों का समायोजन सरकार द्वारा नहीं किया गया।
इसलिए माध्यमिक अतिथि शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा जो निर्णय लिया गया कि आने वाले 05 सितंबर 2023 को प्रदेश के समस्त अतिथि शिक्षक शिक्षक दिवस नहीं मानेंगे तथा सभी अतिथि शिक्षक,मातृ शक्ति उक्त तिथि में देहरादून में उपस्थित होकर सुरक्षित भविष्य और अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विधानसभा कूच में शामिल होंगे।
बैठक में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट, आशीष जोशी, दौलत राम जगूड़ी, रेखा रावत, संजय मोहन नौटियाल, विजय पोखरियाल ,हरीश नौटियाल, विवेक यादव, विक्रम रावत ,राकेश लाल, हरीश चौहान, दया कृष्ण भट्ट ,छाया कोश्यारी, अजय भारद्वाज, जितेंद्र गौड़, पुनीत पन्त, ललित बिष्ट ,वसंत बोहरा, इतेन्द्र नैथानी आदि अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।