सरकार जनता के द्वार की मूल भावना के तहत सचिव भाषा विभाग उत्तराखंड शासन द्वारा किया जा रहा है जनपद भ्रमण

प्रदीप कुमार

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकास भवन पौड़ी सभागार में सचिव भाषा विभाग उत्तराखंड शासन विनोद प्रसाद रतूड़ी की अध्यक्षता में मुख्य बिंदुओं पर बैठक आयोजित हुई। विभिन्न विभागों के महत्वपूर्ण कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन, उसकी निगरानी, फीडबैक और सुझाव से संबंधित वार्तालाप और मोटिवेशन प्रदान करना मुख्य मकसद
विभिन्न विभागों के कार्यक्रमों की प्रगति और उसके बेहतर क्रियान्वयन से संबंधित दिए गए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश
जल जीवन मिशन के कार्यों का जनपद स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन करवाने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी को विद्यालयों में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति बनाए रखने तथा दूरस्थ क्षेत्रों से आवागमन करने वाले और अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
अमृत सरोवर के अंतर्गत बनाए जा रहे तालाबों को निकट जल स्रोत के नजदीक ही बनाए जाने के दिए निर्देश
उद्यान और कृषि विभाग को भरसार औधानिकी विश्वविद्यालय के साथ समन्वय बनाते हुए कृषि और उद्यान क्षेत्र में इन्नोवेटिव प्रयास करने के दिए निर्देश
पर्यटन क्षेत्र में बेहतर आउटकम प्राप्त करने के लिए राफ्टिंग और वाहन संचालकों का आपसी कोऑर्डिनेशन करवाते हुए कार्य करने के दिए निर्देश
मानसूनी सीजन अथवा प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त हुए भवन की मरम्मत और निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना और दीनदयाल आवास योजना के अतिरिक्त धनराशि के प्रावधान का जिला प्रशासन ने रखा प्रस्ताव
विकासखंड दुगड्डा के दाथा में हौज व गूल निर्माण कार्य तथा राष्ट्रीय ग्रामीण शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह को दिए जा रहे हैं ऋण वितरण के कार्यों की जांच करवाने के दिए निर्देश