हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा पोस्टर में वंदिता समूह और स्लोगन में स्वीटी समूह ने मारी बाजी

प्रदीप कुमार

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा उद्यमिता का शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग विषय पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता
आयोजित की गई। इस मौके छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बढचढकर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में जिस तेज गति से परिवर्तन हो रहे हैं। उसमें शिक्षा की अहम भूमिका है। उन्होंने शिक्षक के रूप मे हम सभी को नई तकनीकी के साथ सशक्त होने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में वंदिता कंडपाल, वंदना, शुभम सिंह, रेनुका समूह ने प्रथम, मनीष कुमार, शीतल लेख, रावत, संजना, गौरव वर्मा समूह ने द्वितीय एवं प्रेणना, किरन, संदीप, हरिप्रकाश समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में स्वीटी, शालू, योगेश, नवीन के समूह ने प्रथम, जितेंद्र, मनदीप जुयाल, नवीन पंत, शुभम चंद्रा समूह ने द्वितीय एवं मोहित, दीक्षा बिष्ट, तनु गिरी, सृष्टि समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रो. अनिल कुमार नौटियाल, प्रो. सीमा धवन, प्रो. गीता खंडूडी, डा. रमेश राणा, डा. देवेंद्र सिंह, डा. शंकर सिंह, शिल्पी, नमिता, मोनिका आदि मौजूद रहे। संचालन शोधार्थी अनित कौर ने किया।