मेडिकल कालेज के नेत्र रोग विभाग के तत्वाधान में निकाली जागरुकता रैली
नेत्रदान से हम किसी के जीवन में उजाला ला सकते
प्रदीप कुमार
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के नेत्र रोग विभाग के तत्वाधान में एमबीबीएस छात्र छात्रों ने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे के तहत शनिवार को नेत्रदान को लेकर मेडिकल कालेज परिसर से श्रीकोट बाजार से होते हुए बेस चिकित्सालय परिसर तक जागरूकता रैली निकाली। रैली में नेत्रदान की जरूरत और दूसरों की जिंदगी में इसके फायदे के बारे में बताया गया।
जागरूकता रैली के दौरान बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर एस बिष्ट ने कहा कि नेत्रदान से हम किसी के जीवन में उजाला ला सकते हैं। बेस अस्पताल में भी नेत्रदान के लिए लोग पंजीकरण के आ सकते है। नेत्रदान से हम किसी के जीवन में उजाला और खुशी देने का काम कर सकते है। नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. एएन पांडेय ने कहा आगामी 8 सितम्बर तक चलने वाले नेत्रदान पखवाडे के तहत विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम चलाये जायेगे। कहा कि व्यक्ति के जीवन में दृष्टि का अपना स्थान एवं महत्व है। आंखें ना सिर्फ हमें रोशनी देती हैं बल्कि हमारे मरने के बाद वह किसी और की जिदगी में उजाला भी भर सकती हैं। इसलिए हम सभी दूसरे साथियों के लिए उजाला बनने का कार्य कर सकते हैं। बेस अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में पहुंचकर नेत्रदान हेतु शपथ पत्र भर सकते है। विदित है प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर नेत्रदान के लिए जनजागरूकता अभियान संचालित करने के निर्देश दिए है। नागरिकों को जागरूक करते हुए विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कर शपथपत्र भराया जाएगा। राजकीय मेडिकल कालेज व बड़े अस्पतालों में भी नेत्र बैंक की स्थापना हो रही है। इस मौके पर डॉ श्वेता, डॉ धर्मेंद्र, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. अंजली, डॉ अंकिता, डॉ. योगिता, डॉ. राजीव, डॉ. निकिता, डॉ जिज्ञासा,डॉ रेंग आदि मौजूद थे।