प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए खिर्सू ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के साथ ही श्रीनगर शहर के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराक खिलाई गई। स्कूलों में शिक्षकों, आरकेएसके काउंसलरों, आरबीएसके की टीम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं के माध्यम से 1-19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की खुराकर खिलाई गई। जो बच्चे छूट गये है उन्हें 29 अगस्त को मॉप अप दिवस के दिन खिलाई जायेगी।
श्रीनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग ऐठाना, आंगनबाड़ी केन्द्र भक्तियाना, प्राथमिक विद्यालय मंदोली, ढिकवालगांव, प्राथिमक विद्यालय डांग, रेवड़ी, संस्कृत विद्यालय श्रीनगर सहित खिर्सू ब्लॉक के समस्त स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को एल्बेंडाजॉल दवा खिलाई गई। शिक्षिका सुबोध चमोली, रेखा नेगी, माधवनाद गोदियाल, प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद सकलानी, प्रकाश फोंदणी, गिरीश डिमरी, नरेश पेटवाल सहित आदि शिक्षकों ने बच्चों को कृमि की खुराक खिलाने में मदद की। वहीं डांग ऐठाना के छात्र अल्ली, अन्नया, दिव्यांशु, आराध्या ने कृमि दिवस पर ”आज दवाई खायेंगे, कीड़े मार भगायेगे, सुन लो दीदी, सुन लो भइया दवा चबाकर खना भइया जैसे जागरूकता नारे भी लगाये। आरबीएसके टीम खिर्सू के डॉ. अतुल उनियाल, डॉ. श्वाति, पोखड़ा ब्लॉक के काउंसलर विकास नेगी, आरकेएसके काउंसलर श्रीनगर मनमोहन सिंह, काउंसलर खिर्सू सपना नेगी ने विभिन्न स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को कृमि दिवस पर एल्बेंडाजॉल गोली लेने हेतु अभिभावक व बच्चों को जागरूक किया।