उत्तरकाशी -आई0जी0 गढवाल परिक्षेत्र, करन सिंह नगन्याल द्वारा आज उत्तरकाशी जिला अस्पताल पहुंचकर गंगनानी बस हादसे में हुये घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना गया, दु्र्घटना में मृतकों के परिवार जनों के प्रति उनके द्वारा संवेदनाएं व्यक्त की गयी। अस्पताल में एडमिट घायलों/गुजराज के तीर्थयात्रियों द्वारा हादसे के दौरान त्वरित रेस्क्यू व मदद हेतु गढवाली लोगों के साथ-साथ जिला पुलिस प्रशासन की सराहना व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आई0 जी0 सर् द्वारा तीर्थ यात्रियों को धैर्य बंधाते हुये उक्त मामले मे मजिस्ट्रेट जांच व अन्य पुलिस कार्यवाहियों को तेजी से करने के निर्देश दिये गये। रेस्क्यू के दौरान तत्परता दिखाने वाले स्थानीय लोगों व संस्थाओं की सराहना करते हुये उनके द्वारा यात्रियों की जान बचाने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
गंगनानी बस दुर्घटना।
पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, करन सिंह नगन्याल ने जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी पहुँचकर घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
दुर्घटना की मजिस्ट्रेटटी जाँच व अन्य कानूनी कार्यवाहियों को त्वरित रुप से करने के दिये निर्देश।
गोल्डन ऑवर में घायलों को रेस्कयू कर जान बचाने के लिये जिला पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों को सराहना की।
घायल तीर्थंयात्रियों द्वारा भी जिला पुलिस प्रशासन व गढ़वाली लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
दुर्घटना में 07 मृतकों के शव को पंचायतनामा की कार्यवाही के उपरांत आज प्रातः जौलीग्रांट के लिए भेज दिया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी व अन्य पुलिस अधिकारी व सम्मानित/स्थानीय लोग उपस्थित रहे।