उत्तरकाशी बस हादसा – CM धामी ने प्रभारी मंत्री और अपर सचिव को मानिटरिंग के दिए निर्देश

सीएम ने हादसे पर दुख जताया

देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री  प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर वार्ता कर घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है। राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा है।

“आपदा की कठिन परिस्थिति में “ऑपरेशन सेवा” प्रत्येक प्रदेशवासी की हर संभव सहायता को सुनिश्चित कर रहा है। देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रत्येक नागरिक का जीवन अनमोल है जिसकी सुरक्षा हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।”: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी