पौड़ी- पुलिसलाइन_पौड़ी में  रविवार को #मेरी_माटी_मेरा_देश के तहत #वीर_शहीदों की याद में #बच्चों के बीच #चित्रकला #प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

पौड़ी- पुलिसलाइन_पौड़ी में  रविवार को #मेरी_माटी_मेरा_देश के तहत #वीर_शहीदों की याद में #बच्चों के बीच #चित्रकला #प्रतियोगिता आयोजित की गयी। पुलिस परिवार के बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ कर किया प्रतिभाग।
 दिनांक 13.08.2023 को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी  #श्वेता_चौबे निर्देशन में पुलिस लाइन पौड़ी में #पुलिस_परिवार के बच्चों को #चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिस पर पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा #बढ़_चढ कर #प्रतिभाग किया गया। #हर_घर_तिरंगा” एवं #मेरी_माटी_मेरा_देश थीम पर चित्रकारी (पेंटिंग) कर बच्चों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। जिससे शहीदों की आदर्श विचार धारायें आने वाली पीढ़ी तक पहुँचे। इस चित्रकारी (पेटिंग) में जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले #बच्चों को #पुरस्कृत भी किया।
प्रतियोगिता के परिणामः-
(चित्रकला, कक्षा-U.K.G-2)
1. अनुकृति काला (प्रथम)
2. प्रियांशी (द्वितीय)
(चित्रकला, कक्षा 3-7)
1. अंशिका नेगी (प्रथम)
2. यशस्वी खण्डूडी (द्वितीय)
(चित्रकला, कक्षा 8-12)
1. साक्षी (प्रथम)
2.अंशिका गौड़ (द्वितीय)