उदयपुर । जीवन मे प्रति व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिये जिससे पर्यावरण को संतुलन मे अपना योगदान दे सके ।यह बात आलोक स्कूल मे ग्राहक पंचायत द्वारा पर्यावरण विषय कि संगोष्ठी मे पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने व्यक्त करते हुए ग्राहक पंचायत के द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला ।ग्राहक पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि इस संगोष्ठी मे राजेन्द्र जेन पर्यावरण प्रमुख ने प्लास्टिक का उपयोग नहीँ करते हुए कपड़े का बेग साथ मे रखकर बाजार जाने की आदत पर जोर दिया ।नारायण पंचोली चितोड प्रांत पर्यावरण प्रमुख ने फलों को खाने के बाद बीजों को घर के बार ,वन क्षेत्र मे जमीन मॆ डालने की बात बतायी । पंचायत के महिला अध्यक्ष पूर्णिमा बोकडिया ने खाने पीने की सामग्री पर पेकीग ,समाप्ति तिथि ,मूल्य एवं वजन देखकर खरीदने की बात कही ।इस संगोष्ठी कार्यक्रम मॆ रमेश जोशी ,सी.पी.शर्मा ,महिला संगठन मंत्री संगीता जेन, आलोक विधालय के प्रधानाचार्य संजय पानेरी के साथ विधार्थियों ने भाग लिया । संगोष्ठी के अंत मॆ धन्यवाद रमेश जोशी ने अदा किया ।