रुड़की।पुरानी तहसील स्थित ज्योतिष गुरुकुलम् में श्री शिव महापुराण कथा के चौथे दिन कथा व्यास आचार्य रमेश सेमवाल ने कहा कि भगवान शिव जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक से प्रसन्न हो जाते हैं।भगवान शिव का अभिषेक करने से जन्म जन्मांत के कष्ट दूर होते हैं।हमें निरंतर भगवान शिव की आराधना,उपासना,साधना करनी चाहिए।भगवान शिव कल्याणकारी देव हैं,जो सभी का कल्याण करते हैं।महामृत्युंजय मंत्र के जाप करने से सारी बीमारियां दूर हो जाती है,इसलिए निरंतर भगवान की आराधना करनी चाहिए।कथा व्यास ने पंचाक्षरी मंत्र का महत्व बताया।ओम् नमः शिवाय का जाप करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं।कथा के उपरांत सभी भक्तों ने आरती हुई,जिसमें पूर्व मेयर गौरव गोयल,सुलक्षणा सेमवाल,राधा भटनागर,अर्चना गोयल,रश्मि सिंघल,नरेंद्र भारद्वाज,आनंद गोस्वामी,इंद्रमणि सेमवाल,आदिति सेमवाल आदि मौजूद रहे।पूर्व मेयर गौरव गोयल ने कथावाचक आचार्य सेमवाल जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।