रुड़की।भाकियू (अंबावत) के किसानों ने इकबालपुर शुगर मिल प्रबन्धन से गन्ना भुगतान को लेकर वार्ता की।दोनों पक्षों की बातचीत मिल प्रबन्धन ने इसी महीने का पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया।मिल प्रबन्धन ने इकबालपुर मिल गेट के किसानों का गन्ना दिन में व सेंटर का गन्ना रात में तौलने का निर्णय भी लिया।भाकियू (अंबावत) के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार के नेतृत्व में किसानों का प्रतिनिधि मंडल ने मिल परिसर में मिल प्रबन्धन से भुगतान देने की वार्ता की।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नंबरदार ने कहा कि ज्यादा बारिश में जलभराव से किसानों की हालत बहुत दयनीय हो गई है।मिल प्रबंधन को ऐसी स्थिति में किसानों का साथ देना चाहिए।उन्होंने कहा कि वर्ष-22-2023 व पिछले वर्ष-18-2019 का बकाया गन्ना भुगतान देने के निर्णय को साफ-साफ बताएं।मिल प्रबन्धन ने बताया कि वर्ष-22-2023 का शेष भुगतान लगभग दस प्रतिशत रह गया है,इसमें से आधा भुगतान छः दिनों के अंदर कर दिया जाएगा,बाकि समस्त भुगतान अगस्त माह के अंदर ही कर दिया जाएगा।इसके साथ ही प्रबंधन ने बताया कि आगामी पेराई सत्र में मिल गेट पर गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों का गन्ना दिन के समय तौला जाएगा व सेंटर के गन्ने को रात को तौला जाएगा।इसके बाद किसान वार्ता कर वापस लौट गए।इस अवसर पर हरिद्वार जिले के भाकियू जिलाध्यक्ष सागर सिंह,अरविंद कुमार,जय हिंद सिंह,अश्वनी चौधरी,दिलीप सिंह,विशु पंवार,शुभम,ऋतिक,हरीश, वाशु,भारत,संजय व दीपक आदि मौजूद रहे।