हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर पीएस राणा अपनी लंबी सेवा अवधि के बाद सोमवार को सेवानिवृत्त पर समाजसेवियों कर्मचारियों छात्र नेताओं ने उन्हें विदाई दी

गबर सिंह भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर पीएस राणा अपनी लंबी सेवा अवधि के बाद सोमवार को सेवानिवृत हो गये हैं। गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिडला परिसर में शिक्षको, शोध छात्रों एवं छात्र नेताओं ने एक भव्य कार्यक्रम में उन्हें विदाई दी। अर्थशास्त्र विभाग में आयोजित हुए इस विदाई समारोह को संबोधित करते शिक्षकों एवं शोध छात्रों ने कहा कि प्रो राणा द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय को दिया गया योगदान कभी नहीं भूला जायेगा। उनके कार्यकाल में गढ़वाल विश्वविद्याल ने कई कीर्तिमान स्थापित किये। वे सच्ची निष्ठा के साथ गढ़वाल विश्वविद्यालय को अग्रणी पायदान पर लाने के प्रयास में अपने पूरे कार्यकाल में जुटे रहे। अपने संबोधन में प्रो राणा ने गढ़वाल विश्वविद्याल में नियुक्ति से लेकिन अपनी सेवानिवृति तक के कार्यकाल के तमाम उतार चढ़ावों भरे प्रसंगों को सबके सामने रखा। इस दौरान कई शोध छात्र भावुक भी नजर आए। इसके बाद विभाग से उनके आवास तक ढोल दमाऊ के साथ उन्हें विदाई दी गयी। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए। कार्यक्रम में राजनीतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एमएम सेमवाल, मुख्य नियंता प्रो बीपी नैथानी, समाज शास्त्र एवं समाज कार्य विभगा के प्रो किरन डंगवाल, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो एससी सती, प्रो जेपी भट्ट, हास्टल वार्डन प्रो दीपक कुमार, डा. कपिल पंवार, डा. यतिन काला, डा. शिवानी पाण्डेय, छात्र नेता अंकित उछोली, रोबिन असवाल, अनमोल भंडारी आदि मौजूद थे।