चमोली पुलिस हो साथ, तो हर मुश्किल है आसान
चमोली- दिनाक 28.07.2023 की रात्रि से हो रही भारी वर्षा के कारण लामबगड़ क्षेत्र में नाले के पास जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क का लगभग 50 मीटर हिस्सा वाश आउट हो गया था। चौकी प्रभारी लामबगड़ उपनिरीक्षक सम्पूर्ण नन्द जुयाल व अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा आज प्रात: से ही सड़क मार्ग को खोलने व यातायात को सुचारू करने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। दोपहर बाद मार्ग खुलने पर उक्त स्थान पर लगातार वाहन फंसे रहें थे। चमोली पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों की निश्चित दूरी बनाकर एक एक कर सुरक्षित निकाला गया इस दौरान कई वाहन फसने पर जवानों द्वारा धक्का लगाकर वाहनों को सुरक्षित दूसरे छोर तक पहुंचाया गया।
नोट -:
बीआरओ द्वारा पानी निकासी के लिए ह्यूम पाइप लगाने का कार्य किया जा रहा है। वर्षा के कारण नाले का जलस्तर बढ़ गया है जिस कारण रात्रि 8:00 बजे के पश्चात उक्त स्थान पर यातायात पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। चमोली पुलिस का आपसे अनुरोध है की मानसून के दौरान यात्रा करने से बचें किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 डायल करे।